Category Archives:  Spiritual

बेंगलुरु के एक मंदिर में हिन्दू - मुस्लिम धर्म एकता की अनूठी मिसाल..

Apr 13 2019

Posted By:  Amit

वो धर्म भी किस काम का जो मुसीबत में पड़े एक इंसान की मदद भी ना कर सके | ऐसे धर्म का क्या फायदा एक धर्म को दूसरे धर्म के किसी भी कार्य को करने की इजाजत ना दे, लेकिन कुछ अच्छे लोग अपने धर्म और संस्कृति की प्रवाह किये बगैर लोगों की मदद करते हैं | ऐसा ही एक दर्शय कर्नाटक के बेंगलुरु में देखने को मिलता हैं, बेंगलुरु के राजाजी नगर में स्थित राम मंदिर में जहां एक मुस्लिम युवक मंदिर की साफ - सफाई करता हैं | 



राजाजी राम मंदिर की सफाई का पूरा जिम्मा सद्दाम हुसैन के हाथ में है, सद्दाम को राम मंदिर को स्वच्छ रखना बहुत अच्छा लगता हैं | मंदिर के पुजारी ने बताया कि रामनवमी हो या किसी और दिन साफ - सफाई की पूरी जिम्मेदारी सद्दाम की होती है और वो इस कार्य को भखूबी इस कार्य को पूरा करता हैं | वहां के लोगों ने बताया कि सद्दाम पिछले 3 साल से मंदिर की सारी साफ - सफाई खुद देखता हैं, वहां के लोग इस मुस्लिम युवक सद्दाम की काफी तारीफ करते हैं | लोगों द्वारा टवीटर पर भी काफी लाइक और रेस्पॉन्स मिल रहा हैं |

 मंदिर के पुजारी ने बताया कि अच्छा लगता जब एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के मानने वाले भगवान के मंदिर पर ऐसे अच्छे नेक कार्य करते हैं | सद्दाम ने कहा कि चाहे में मुस्लिम धर्म का हो पर हर धर्म के लोगों को मिलजुल कर रहना चाइए, टवीटर पर उनके टवीट पांच हजार से ज्यादा लाइक और एक हजार से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं | एक टवीट में लिखा था कि एक मजबूत राष्ट्र का एक सच्चा धर्म यही होता हैं कि आप लोगों की ऐसे ही सेवा करते रहो आपका भगवान या अल्लाह आपकी हर मुराद को पूरी करेंगे | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर